रोहतक। अगर आप यातायात नियमों का उल्लंघन करते है तो अब ऐसा करना बंद कर दीजिए। क्योंकि आपको लगेगा कि किसी चौक पर कोई पुलिस नहीं है इसलिए हेलमेट की क्या जरूरत लेकिन वहां लगा कैमरा आपको देख रहा है। जैसे ही आप चौक पर कैमरे की कैद में आए, आपका चालान आपके फोन पर पहुंच जाएगा।
एक बार फिर रोहतक में कैमरे से चालान कटने शुरू हो गए है। पिछले काफी वक्त से कैमरे से चालान कटने बंद थे लेकिन अब ये फिर शुरू हो गए है। जनता कालोनी निवासी प्रवीण ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका दोस्त एक्टिवा लेकर गया हुआ था और कुछ घंटों बाद एक्टिवा दे गया। करीब 4 दिन बाद उसके फोन पर मैसेज आया कि आपका एक हजार रूपए का चालान कट गया है।
प्रवीन ने जब ऑनलाइन चैक किया तो पता लगा कि उसका दोस्त जब एक्टिवा लेकर गया हुआ था, अग्रसेन चौक पर उसका चालान कट गया। ऐसा ही कुछ अन्य शहरवासियों के साथ हो चुका है। ऐसे में अगर आप पुलिस को ना देखकर खुश हो जाते है तो अलर्ट रहिए कही कोई कैमरा आपका चालान ना काट दें।