दोस्त को VC बनवाने के लिए गृहमंत्री बनकर गवर्नर को किया फोन


दिल्ली। अपने दोस्त को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का कुलपति बनवाने के लिए एक दोस्त ने राज्यपाल को फोन कर कह डाला कि वो गृहमंत्री अमित शाह बोल रहे है। उसने कहा कि भेापाल निवासी डॉ चंद्रेश शुक्ला को कुलपति बना दिया जाए। जब राज्यपाल की तरफ से दिल्ली पता किया गया तो सारे माजरे का खुलासा हुआ। पुलिस को शिकायत दी गई जिसके बाद पुलिस ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया।


स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक अवस्थी ने बताया कि मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में कुलपति के लिए आवेदन मंगाए गए थे। भेापाल निवासी डॉ चंद्रेश शुक्ला ने भी आवेदन किया और इंटरव्यू भी हो चुका था। इंटरव्यू में पास होने के लिए शुक्ला ने अपने दोस्त विंग कमांडर कुलदीप वाघेला से मदद मांगी। विंग कमांडर वाघेला ने दिल्ली से गृहमंत्री अमित शाह बनकर राज्यपाल टंडन को फोन किया और उन्होंने डॉ. शुक्ला को कुलपति बनाने की सिफारिश की।


राज्यपाल ने जब दिल्ली में फोन लगाकर गृहमंत्री के कार्यालय से इसकी पुष्टि की, तो पता चला कि दिल्ली से राज्यपाल को कोई फोन ही नहीं किया गया। राज्यपाल कार्यालय ने इस मामले की शिकायत तुरंत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए विंग कमांडर कुलदीप वाघेला को दिल्ली से और डॉ चंद्रेश शुक्ला को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया।