गोहाना वासियों के लिए जरूरी खबर…


गोहाना। अगर आप गोहाना के निवासी है तो आपके लिए जरूरी खबर है। शहरी क्षेत्र में अगर कोई दुकानदार पॉलीथिन के बैगों में सामान बेचते हुए पाया गया तो उस पर नगर परिषद कार्रवाई करेगी। बीते दिन नप के कर्मचारियों ने शहर में घूम कर मुनादी करवाई। नप द्वारा अगले सप्ताह से चालान काटने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।


कर्मचारियों ने कहा कि सरकार व प्रशासन ने पॉलीथिन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रखा है। शहर में कई दुकानदार सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे हैं। अगले सप्ताह से चालान काटने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी। सरकार ने पॉलीथिन बैग के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद कुछ दुकानदार अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।