ग्रोवर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप सही तो होगी कार्रवाई….


अंबाला। महम विधायक बलराज कुंडू पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का पीछे छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहे। वो कई बार ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगा चुके है। अब इसको लेकर वो गृहमंत्री अनिल विज से भी मुलाकात कर मामले की जांच की मांग कर चुके है। जिसको लेकर पहली बार अनिल विज की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने सीधे तौर पर तो ग्रोवर का नाम नहीं लेकिन इशारों इशारों में अपनी बात रख दी।


गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि कोई भी विधायक अगर भ्रष्टाचार का मामला लेकर सामने आएगा तो शिकायत पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी। आपको बता दें कि एक दिन पहले कुंडू इन आरोपों के साथ गृह मंत्री अनिल विज से मिले थे और उन्हें भी एक शिकायत दी थी। वहीं मनीष ग्रोवर खुद पर लगे आरोपों को लगातार गलत बता रहे है। साथ ही उन्होंने कुंडू को माफी मांगने के लिए नोटिस भी दिया हुआ है।