हरियाणा में कल भी बारिश, 30 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम…


हिसार। हरियाणा में मौसम की करवट ने प्रदेशवासियों को फिर हैरान कर दिया। सर्दी के कम होने की उम्मीद लिए बैठे लोगों को कल से हो रही बारिश ने ये कहने के लिए मजबूर कर दिया है कि अभी ठंड बाकी है। सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुरू हुई बूंदाबांदी प्रदेशभर में मंगलवार सुबह भी जारी रही। याद दिला दें कि मौसम विभाग ने 28 और 29 को बूंदाबांदी के आसार बताए थे।


अब मौसम विभाग का कहना है कि कल भी कई जिलों में बारिश हो सकती है। 30 जनवरी को धूप निकलने की संभावना है। वहीं 1 व 2 फरवरी को गहरी धुंध छाने के आसार हैं। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार यह बारिश फसलों के लिए लाभदायक है, खासकर गेहूं की फसल को खासा लाभ पहुचेंगा। सब्जियों के लिए भी हल्की बूंदाबांदी लाभदायक है।