हरियाणा में कल से बैंक 3 दिन रहेंगे बंद…


हिसार। अगर आपको बैंक का कोई काम है तो तुरंत निपटा ले क्योंकि कल से हरियाणा में बैंक तीन दिन तक बंद रहेंगे। 31 जनवरी से 1 फरवरी के दौरान बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर रहेंगे। इसकी वजह से लगातार तीन दिन बैंक का कामकाज बाधित रहेगा। दिल्ली प्रदेश बैंक कर्मचारी संगठन के महासचिव अश्वनी राणा ने बताया कि बैंक कर्मचारियों का वेतन समझौता नवंबर 2017 से लागू होना चाहिए लेकिन ने अभी तक 12.25% वेतन बड़ोतरी का ऑफर किया है जो कि यूनियंस की मंजूर नहीं है। इसलिए देश भर के सभी सरकारी बैंकों में कार्यरत कर्मचारी हड़ताल रहेंगे। ऐसे में हरियाणा के बैंकों पर भी असर पड़ेगा।