कांग्रेस विधायक का पोता एक करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार!


चंडीगढ़। सोनीपत के बरोदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के पोते को चंडीगढ़ पुलिस ने एक करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। हालांकि विधायक का कहना है कि वो बस उसके गांव का है। खबर है कि बीती शाम चंडीगढ़ के सेक्टर-56 जीरी मंडी चौक के पास पुलिस ने एक युवक से 201 ग्राम हेरोइन बरामद की। युवक ने खुद को कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का पोता बताया।


मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी से बरामद हेरोइन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपी रोहतक के गांव खडवली निवासी अमित कुमार है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी अमित चंडीगढ़ में किसी को नशा सप्लाई करने आया था। वहीं विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा ने कहा कि अमित कुमार मेरे गांव का है। मैं उसे जानता हूं। गांव में ज्यादातर बच्चे मुझे दादा कहकर पुकारते हैं। हमें नहीं पता था कि वह ऐसा काम करता है।