कोरोना वायरस से रहे अलर्ट, लक्षण दिखे तो तुरंत पहुंचे होली हार्ट


रोहतक। चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। रोहतक के लोगों को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है। होली हार्ट अस्पताल की तरफ से सभी से अपील की गई है कि कोरोना वायरस को देखते हुए अपना अधिक ध्यान रखे और अगर कोई लक्षण दिखे तो तुरंत होली हार्ट पहुंचे।



होली हार्ट के डॉ अंकित खुराना ने बताया कि कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। डॉ अंकुर अग्रवाल ने बताया कि वायरस के बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण है। चूंकि अब तक इस वायरस को फैलने से रोकना वाला कोई टीका नहीं बना है इसलिए सभी को अधिक ध्यान देन की जरूरत है।



कोरोना वायरस के संक्रमण का जिक्र करते हुए डॉ करण ने कहा कि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। उन्होंने कहा कि आप नियमित रूप से हाथों को साबुन से धोए। जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें। तीनों डॉक्टरों ने कहा कि अगर कोई भी लक्षण दिखे तो अस्पताल जरूर आए क्योंकि समय पर इलाज ही आपको बचा सकता है।