दिल्ली। अगर आप नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए अच्छी खबर है। लॉजिस्टिक्स सेक्टर में इस साल बंपर भर्ती होगी जिससे लाखों युवाओं का नौकरी का सपना पूरा होगा। नई फंडिंग मिलने के बाद लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनियां अलग-अलग शहरों में विस्तार करने की योजना बना रही है। ईटी की खबर के मुताबिक, क्वेस और पीपलस्ट्रॉन्ग जैसी रिक्रूटमेंट फर्मों का अनुमान है कि सॉर्टिंग और पैकेजिंग सेंटर और मिडिल, लास्ट माइल डिलिवरी के लिए नौकरी में 25 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है।
वहीं फ्लीट और वेयरहाउस मैनेजर्स, लोडिंग सुपरवाइजर्स और सीफेयरर्स की भी मांग बढ़ने वाली है। कंपनियों की हायरिंग प्रक्रिया में मदद करने वाली फर्म टीमलीज की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कुल एंप्लॉयमेंट 2022 में बढ़कर 1.4 करोड़ के लगभग पहुंच सकती है। यह संख्या 2018 में 1.1 करोड़ के करीब थी। रिपोर्ट के अनुसार, वेयरहाउसिंग सेगमेंट में 1,20,000 नए रोजगार होंगे।
रिक्रूटमेंट फर्म 10 हजार लोगों को लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप में नौकरियां दिलवाती है। एक्सपर्ट के मुताबिक, इस साल यह संख्या 15 फीसदी और बढ़ सकती है। इसके साथ ही पीपब्लस्ट्रॉन्ग का अनुमान है कि इस साल ई कॉमर्स कंपनियों में 10 लाख नई नौकरियां बनेंगी।