दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एंव इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला को बड़ा झटका लगा है। तिहाड़ जेल से बाहर आने की कोशिश में लगे ओपी चौटाला को अब तिहाड़ में रहने के दौरान तीन वर्ष तक पैरोल और फरलो नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं, फरवरी में उन्हें परिजनों से मिलने की इजाजत भी नहीं होगी।
आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले जेल में उनके सेल से मोबाइल मिला था। जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने जून 2019 में अदालत से सजा की सिफारिश की थी। जांच में पता चला कि इस फोन से चौटाला परिजनों से बातचीत करते थे। इस मामले को लेकर तिहाड़ जेल के एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल (एआईजी) राजकुमार ने कहा, जेल की सिफारिश अदालत ने मंजूर कर दी है।