रोहतक। जिले के गांव सुनारिया कलां में एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 55 वर्षीय मृतक प्रकाश देवी के दो बच्चे हैं। जो आस्ट्रेलिया मे रहते हैं। खबर है कि बुधवार को परिवार वालों ने महिला का गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था। आज जब घर का दरवाजा खोला गया तो महिला का शव कमरे में पड़ा था। पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि महिला की गला दबाकर हत्या हुई। इसके पीछे क्या कारण है ये अभी तक पता नहीं चल सका है।
रोहतक में बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या