सोनीपत। जिले में पशुपालन विभाग की महिला डॉक्टर की शिकायत पर तत्कालीन डिप्टी डायरेक्टर जसवंत सिंह सहित 9 स्टाफ सदस्यों पर गबन का केस दर्ज हुआ है। सीआईडी के एडीजीपी को पशुपालन विभाग की डॉ. रितू ने शिकायत दी थी कि पशुपालन विभाग सोनीपत के अफसरों व सहायकों ने कृत्रिम गर्भाधान को लेकर काटी जाने वाली पर्चियों की राशि सरकारी खजाने में जमा नहीं कराई। जून 2018 में ऑडिट में गड़बड़ी मिली। नवंबर में बिना विभाग की अनुमति के 70,000 रु. जमा करा दिए गए।
डॉ. रितू ने डॉ. जसवंत पर सामान्य श्रेणी से होते हुए अनुसूचित जाति व जनजाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर पशु चिकित्सक की डिग्री हासिल करने का भी आरोप लगाया। दोनों मामलों में सीएम फ्लाइंग की जांच के बाद कार्रवाई हुई है। वहीं डॉ. जसवंत ने सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि यह सब रंजिश के कारण किया जा रहा है।