सोनीपत। शहर कचरे से मुक्त होगा अब ये एक बड़ा सवाल बन गया है। कूड़ा निस्तारण केंद्र का काम 35 फीसद भी नहीं हो पाया है। ऐसे में शहर कचरे से मुक्त होगा ये अभी होता नहीं दिख रहा। नगर निकाय के प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी लापरवाही छिपाने के लिए निर्माण कंपनी को मार्च 2020 तक प्लांट तैयार करने लक्ष्य दिया है। कचरा के स्थायी समाधान के लिए प्रदेश का पहला कचरा निस्तारण प्लांट मुरथल में लगाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्लांट का निर्माण कचरे के बिजली बनाने के लिए कंपनी का चयन, एग्रीमेंट, जगह चिह्नित कर भूमि अधिग्रहण आदि का कार्य भी कर लिया गया, लेकिन सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों की थोड़ी सी उदासीनता के कारण निर्माण समाप्त होने की समय-सीमा बीतने के बाद अब इसका निर्माण कार्य ही शुरू हुआ है। ऐसे में जल्द इसके पूरे होने के आसार नजर नहीं आ रहे है। अधिकारी भी मान रहे है कि अभी प्लांट बनने में एक साल तक का समय भी लग सकता है।