अब आपके जन्मदिन पर सनी लियोनी देगी बधाई


दिल्ली। अगर आप चाहते है कि आपको या आपके किसी प्रिय को उसका पसंदीदा स्टार जन्मदिन पर बधाई दे तो अब ऐसा हो सकता है। जी हां, कई ऐप ऐसी सुविधा दे रहे है। एक्टर, खिलाड़ी, सिंगर समेत कई क्षेत्र के बड़े-बड़े लोगों से आप अपने जन्मदिन को खास बनवा सकते है। यह स्टार आपको खास मौकों पर वीडियो के रूप में बधाई संदेश भी देंगे। यह सेवा ट्रिंग (Tring), व्यूश (Wysh), योशॉट (YoShot), सेलेब्रिफाइ (Celebrify) जैसे ऐप दे रहे हैं।


आपको बता दें कि ट्रिंग इस समय 250 से ज्यादा स्टार्स की सेवाएं उपलब्ध कराता है। व्यूश प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी भी उपलब्ध हैं। सनी लियोनी का कहना है कि इस सेवा के जरिए मैं अपने असली प्रशंसकों को बधाई संदेश दे सकती हूं। व्यूश के सीईओ गोगीनेनी का कहना है कि बॉलीवुड स्टार्स के अलावा सिंगर, स्पोर्ट्समैन और सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर भी अब इस प्रकार की सेवाएं दे रहे हैं। इसके जरिए वह अपना ब्रांड को भुना रहे हैं। इस सेवा के लिए ऐप्स फीस के तौर पर 500 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक ले रहे हैं।