बूंदी
राजस्थान के बूंदी जिले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां बारातियों से भरी एक बस नदी में गिर गई। हादसे में 15 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका है। हालांकि, प्रशासन ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। बस कोटा से सवाईमाधोपुर जा रही थी। शुरुआती सूचना के मुताबिक बस में 40 से ज्यादा बाराती सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार बस पापड़ी गांव के पास बूंदी और सवाईमाधोपुर जिले के बीच मेज नदी में गिर गई। बस के गिरने के बाद आसपास के ग्रामीण बारातियों को बचाने के लिए नदी में कूद गए। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में करीब 15 लोगों के मरने की आशंका है। सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है।
बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 15 लोगों के मरने की आशंका; रेस्क्यू टीम पहुंची