चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज हरियाणा बजट 2020 को सदन व प्रदेश की जनता के बीच रख रहे है। सीएम खट्टर ने ऐलान किया कि 32 योजनाओं का 46 में विलय किया गया है। 18 योजनाएं बंद की गई हैं। आपको बता दें कि सीएम बजट के लिए सूटकेस नहीं बल्कि टैब लेकर विधानसभा पहुंचें। पहली बार सभी के सभी 90 विधायक को भी टैब दिए गए हैं, वे भी बजट को टैब पर ही देख रहे हैं। सरकार ने यह कदम पेपरलैस विधानसभा की ओर बढ़ाया गया कदम है
हरियाणा बजट 2020 – प्रदेश में 18 अनुपयोगी परियोजनाओं को किया खत्म