हिसार की भैंस बिकी 51 लाख रूपए में


हिसार। हिसार की एक भैंस  “सरस्वती” ने विश्व रिकॉर्ड तोड़कर नया कमाल किया है। किसान सुखबीर ने अपनी मुर्राह नस्ल की इस भैंस को 51 लाख रुपये में लुधियाना के एक किसान को बेचा। किसान सुखबीर ने बताया कि वो अपनी भैंस को बेचना नहीं चाहते थे लेकिन पड़ोस में दो भैंसों की चोरी के बाद उन्हें भी अपनी भैंस चोरी होने का डर था। इसलिए अपनी भैंस बेचनी पड़ी। सरस्वती ने पिछले साल 29.31 किलो दूध देकर हिसार में पहला ईनाम जीता था। आपको बता दें कि सुखबीर की भैंस ने पाकिस्तानी भैंस का रिकॉर्ड तोड़ा था। सरस्वती ने 33.131 किलो दूध देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इस पर सरस्वती को दो लाख रुपये का इनाम मिला था।