हिसार की ट्रैफिक पुलिस फिर हुई नाकाम…


हिसार। एक बार फिर हिसार की ट्रैफिक पुलिस नाकाम साबित होती दिख रही है। ये बात हम नहीं बल्कि जो खबरें सामने आ रही है वो खुद बयान करती दिख रही है। नगर निगम से क्रेन मिलते ही ट्रैफिक पुलिस ने जिस तरह से सड़कों को अवैध पार्किंग से मुक्त करवाने का अभियान चलाया था, वह अब फेल हो गया है।


पिछले सात दिनों में ट्रैफिक पुलिस दिल्ली रोड को भी नो-पार्किंग जोन नहीं बना सकी है। छह दिन में 28 गाड़ियों को क्रेन से उठाकर अभियान निपटाने की कोशिश की जा रही है। कैंप चौक से लेकर पुष्पा कॉम्प्लेक्स तक बने शोरूम के बाहर बिना किसी खौफ के वाहन चालक अपनी गाड़ियों को सड़क पर खड़ी कर खरीदारी के लिए चले जाते हैं। पीछे से रोड से निकलने वाला हर वाहन चालक जाम झेल रहा है।