जॉन वेस्ले कॉन्वेन्ट के बच्चों ने कला प्रतियोगिता में जीते प्रथम पुरस्कार


रोहतक। गोहाना रोड स्थित जॉन वेस्ले कॉन्वेन्ट के बच्चों ने पोस्टर मेकिंग, कॉलाज मेकिंग तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीते। 22 फरवरी 2020 की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में स्टैण्डिंग कमेटी द्वारा आयोजित महिलाओं पर हो रहे शारीरिक उत्पीड़न तथा हिंसा के विरूद्ध जागरूकता लाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में बहुत से बच्चों ने भाग लिया जिनमें जॉन वेस्ले कॉन्वेन्ट की श्रीया ऑबराय, खुशी हुड्डा, रिजुल ने प्रथम पुरस्कार तथा अन्शु, विधि और गरिमा सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए।


इस मौके पर प्रधानाचार्या ममता मलिक ने बच्चों को उनकी जीत पर बधाई दी व आशीर्वाद देते हुए कहा कि अपनी कलाकृतियों के द्वारा समाज को जागरूक करने के इस उद्देश्य को इसी प्रकार आगे बढ़ाते रहे। इस अवसर पर रीतु मदान, रेशमा, विन्नी, शोभा, सुमन रानी आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।