कैप्टन ने कहा – मर जाएंगे पर हरियाणा को पानी नहीं देंगे, खट्टर बोले- हम तो लेकर रहेंगे


पंचकूला। हरियाणा और पंजाब में एक बार फिर एसवाईएल को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान और फिर उसपर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के पलटवार के बाद दोनों प्रदेश के बीच वाकयुद्ध तेज हो चुका है। पंजाब सीएम कैप्टन ने कहा कि हम शहीद होने को तैयार हैं, लेकिन एसवाईएल के जरिए एक बूंद पानी भी किसी अन्‍य राज्‍य को नहीं देंगे। इस बयान पर पलटवार करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसी के शहीद होने का हमें पता नहीं है, लेकिन एसवाईएल पर हरियाणा का हक है और इसे कोई रोक नहीं सकता।


वहीं हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा अपने हिस्से की एक-एक बूंद लेकर रहेगा। इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मनोहर सरकार ने नहर निर्माण को लेकर अब तक कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है। अब देखने वाली बात है कि नेताओं की इस बयानबाजी के बीच एसवाईएल को लेकर कोई स्थायी फैसला कब होता है।