रोहतक। कोरोना वायरस को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है। जिले में भी अलग-अलग स्तर पर अलर्ट जारी है। रोहतक स्थित पीजीआई का दावा है कि वो कोरोना वायरस के लिए तैयार है। पीजीआईएमएस के निदेशक डॉ. रोहतास कंवर यादव ने कहा कि उन्होंने पीसीसीएम विभागाध्यक्ष डॉ. ध्रुव चौधरी को नोडल अधिकारी बनाया है। दावा किया कि मेडिसन, पीडियाट्रिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, एनेस्थिसिया विभाग की टीम भी मरीजों के लिए तैयार रहेगी। फिलहाल ब्लाक सी को कोरोना वायरस के मरीजों व आशंकित मरीजाें के लिए रिजर्व किया गया है।
उन्होंने कहा कि पीजीआई के पास सुरक्षा किट और मास्क उपलब्ध हैं। अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है तो स्पेशल वार्ड को वो प्रयोग में ला सकते हैं। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस संभावित व पाजिटिव मरीजों को लाने व ले जाने के लिए अलग से एंबुलेंस व स्टाफ की ड्यूटी लगा दी है। इनका पूरा स्टाफ सुरक्षा उपकरणों से लैस होगा। इस एंबुलेंस में सामान्य मरीजों को लाने व ले जाने की अनुमति नहीं होगी।